Search This Blog

Theme images by Storman. Powered by Blogger.

Recent

Popular

Flickr

Comments

Saturday 28 July 2018

NOKIA X6 || NOKIA X6 PHONE REVIEW


NOKIA-X6

OnLiveGadgets

NOKIA X6
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है OnLiveGadgets में जहाँ हम आज बात करेंगे Nokia के नये फोन की जिसका नाम NOKIA X6 है फोन के बारे में बात करें तो दोस्तों इस फोन का लुक बहुत ही दमदार है Nokia ने इस फोन में दी है 5.8 inch 19:9 Aspect Ratio वाली FHD+ Notch Display with Corning Gorilla screen के साथ-साथ Gorilla Glass 3 screen protection भी मिल जाता है, इस फोन के साथ आपको Android का Android v8.1 (Oreo) version देखने को मिलता है। फोन की Ram और Rom की बात करें तो यह 4GB RAM+32/64 GB ROM, 6 GB RAM+64 GB ROM के साथ आता है और आप फोन में MicroSD Card लगा कर फोन की स्टोरेज क्षमता को 256GB तक बढ़ा सकते हैं, इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 636, Octa core (1.8 GHz, Quad core, Kryo 260+1.6 GHz, Quad core, Kryo 260) प्रोसेसर मिल जाता है और साथ में Adreno 509 GPU भी जो फोन के लिए बेस्ट परफॉरमेंस देता है।

NOKIA-X6

अब चलते हैं दोस्तों NOKIA X6 के कैमरे की तरफ NOKIA ने X6 में दिया है 16MP+5MP का Rear Double Shot कैमरा और जो आता है Continuos Shooting, High Dynamic Range mode (HDR) मोड के साथ, इस फोन से आप 4K तक के वीडियोस रिकॉर्ड कर सकते हैं, और बात करें Front-facing कैमरे की तो आपको मिलता है 16MP का Front-facing camera जो आपको अच्छी परफॉरमेंस देगा है। फोन में आपको 3060mAh बैटरी मिलती है जिससे आप लम्बे समय तक गेम, वीचैट और वीडियोस देख सकते हैं और यह QC3.0 Standard 18W फ़ास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है, जिसकी मदत से आप 30 मिनट में आप 50% तक बैटरी चार्ज कर सकते हैं फिलहाल भारत में NOKIA X6 को लेने के लिए अभी आपको करना पड़ेगा इन्तजार क्योंकि यह फोन अभी भारत में लांच नहीं हुआ है। इस पोस्ट को पड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, हमें आशा है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी।    


Thank You
   


0 on: "NOKIA X6 || NOKIA X6 PHONE REVIEW"