Search This Blog

Theme images by Storman. Powered by Blogger.

Recent

Popular

Flickr

Comments

Tuesday, 31 July 2018

Noise Loop Smartwatch || Noise Loop Watch

Noise Loop Smartwatch || Noise Loop Watch

OnLiveGadgets

Noise Loop Smartwatch
नमस्कार दोस्तो आज हम लाये हैं आपके लिए एक ऐसी स्मार्टवॉच जो आपके Android और iOS दोनो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाती है, आज हम बात कर रहे हैं Noise Loop Smartwatch की अगर स्मार्टवॉच की बात करे तो Noise Loop की सबसे अधिक मांग की जाती है, यह धातु के आवरण के साथ एक बहुत ही स्टाइलिश राउंड डायल के साथ के आती है जो इसे पहनने वालो के हाथों की सोभा बढ़ा देती है। यह स्मार्टवॉच में आपको 1.3 Inches की Display मिल जाती है, यह स्मार्टवॉच समय के साथ-साथ आपके शरीर में होने वाली गति-विधियों की भी जानकारी देती है यह स्मार्टवॉच आपके दिल की देख भाल करने वाले Noise Loop Heart Rate Monitor के साथ आती हैआप उत्तर देने के साथ-साथ डायल-अप सहित कॉल प्राप्त कर सकते हैं और इसे अपने स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट कऱ सभी कॉल्स और टेक्स्ट संदेश को सिंक (synchronize) कर सकते हैं


Noise Loop Smartwatch || Noise Loop Watch

Noise Loop Smartwatch में आप ब्लूटूथ 3.0 के माध्यम से संगीत सुन सकते हैं और ब्लूटूथ कैमरा के साथ चित्रों पर क्लिक कर सकते हैं। इस स्मार्टवॉच से आप अलार्म सेट कर सकते हैं, और आप अपनी फोनबुक के माध्यम से जा सकते हैं, कैलकुलेटर, स्टॉपवॉच, घड़ी और अपना कैलेंडर देख सकते हैं, और बहुत कुछ आप उपयोग कर सकते हैं। इस वॉच में आपको Lithium ion Battery (1.03 Watt Hours) मिल जाती है जिसका वजन 0.85 ग्राम है जो एक बार चार्ज होने पर लम्बे समय तक चलती है। Noise Loop Smartwatch का कुल वजन मात्र 54.4 ग्राम है जिससे इसे पहनने वालों को आराम मिलता है। इस पोस्ट को पड़ने के लिए आपका धन्यवाद हमें आशा है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। 


Thank You  

0 on: "Noise Loop Smartwatch || Noise Loop Watch"