POCO M7 Plus, Price in India, Full Features & Specifications in Hindi at Onlivegadgets
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, OnLiveGadgets में। आज हम बात करने जा रहे हैं POCO के POCO M7 Plus के बारे में। चलिए अब शुरू करते हैं इस फोन के मुख्य खासियत की, तो इस फोन में आपको 6.9-inches (17.53cm) की Upto 144Hz refresh rate वाली FHD+ IPS LCD Display मिलती है, अगर बात करें फोन की RAM और ROM के बारे में तो यह फोन दो वेरिएंट में आता है पहले वेरिएंट में आपको 6GB की RAM के साथ 128GB की ROM मिलती है इसका Price 13,999 रुपये है और जो दूसरा वेरिएंट है उसमें आपको 8GB RAM के साथ 128GB की ROM मिलती है इस फोन की कीमत (Price)14,999 रूपये है, दोनों ही वेरिएंट में आप MicroSD Card लगा कर स्टोरेज को 2TB तक भड़ा सकते हैं फोन में आप Dual Physical Sim लगा सकते हैं और या फिर एक सिम के साथ एक SD कार्ड लगा सकते हैं । इस फोन में आपको Snapdragon 6s Gen 3 5G Octa Core Processor मिलता है जो फोन को फास्ट बनाता है और साथ में आपको 2 Generation Android अपडेट और 4 साथ तक का Software & Security update (in future) मिलेगा, यह फोन Android 15 के साथ आता है। इस फोन में आप 40 Fps तक BGMI खेल सकते हैं।
अब बात करते हैं फोन के कैमरे की तो POCO M7 Plus में आपको 50MP AI Dual + Depth Lens कैमरे के साथ 8MP का Selfie कैमरा मिलता है और कैमरे में आपको AI Eraser, AI Sky Replacement, AI Dynamic Shot जैसे फीचर देखने को मिल जाते हैं, POCO M7 Plus में आपको Side fingerprint sensor, Accelerometer, Electronic Compass, Infrared (IR) Blaster sensor देखने को मिल जाते हैं। बैटरी की बात करें तो फोन में आपको 7000mAh क्षमता वाली Silicon Carbon Technology बैटरी मिलती है जो लम्बे समय तक चलती है और 24Hours तक online videos stream कर सकते हैं, POCO M7 Plus तीन रंगो Aqua Blue, Carbon black, Chrome Silver में आता है, आपको जो पसन्द हो उसे आप ले सकते हैं। हमें आशा है कि आपको यह पोस्ट पसन्द आए होगी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
Specifications
- 6.9-inches (17.53cm) 144Hz FHD+ IPS LCD Display
- (6GB RAM | 128GB ROM) | (8GB RAM | 128GB ROM)
- Snapdragon 6s Gen 3 5G Octa Core Processor | Android 15
- 50MP + Depth Lens | 8MP Front Camera
- Side Fingerprint sensor, Accelerometer, Electronic-compass, Infrared (IR) Blaster sensor
- 7000mAh Battery | Silicon Carbon Technology | USB Type-C Port | 33W Charger
0 on: "POCO M7 Plus, Price in India, Full Features & Specifications in Hindi at Onlivegadgets"