OnLiveGadgets
Samsung Galaxy Note 9
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, OnLiveGadgets में। जहाँ हम आज बात करेंगे Samsung Galaxy Note Series के Samsung Galaxy Note 9 के बारे में। चलिए बात करते हैं इस फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स और खासियत की सैमसंग ने इस फोन में 6.4-inches की Super AMOLED Infinity Display with 18.5:9 Aspect Ratio and Capacitive Touchscreen with QHD + Resolution की Display दी है। अगर बात करें फोन की मेमोरी की तो यह फोन दो वेरिएंट में आता है पहले वेरिएंट में आपको 6 GB RAM के साथ 128 GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है जो आपको Amazon पर 67,900 रूपये में मिल जायेगा, और दूसरे वेरिएंट में आपको 8 GB RAM के साथ 512 GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है और यह वेरिएंट आपको Amazon पर 84,900 रूपये में मिल जायेगा है, इस फोन में आपको Android v8.0 Oreo Operating System (OS) के साथ Exynos Octa Core प्रोसेसर मिल जाता है जो इस फोन को फास्ट और स्मार्ट बनता है।
चलिए अब बात करते हैं Samsung Galaxy Note 9 के कैमरे की जहाँ पर आपको मिलता है 12MP (F1.5/F2.4) Dual Aperture + 12MP (F2.4) का Dual Rear कैमरे के साथ 8MP (F1.7) Aperture का Front-facing कैमरा, जिससे आप अच्छी क्वालिटी की फोटो कैप्चर कर पाएंगे। फोन में आपको एक्सेलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, बैरोमीटर, जोमेग्नेटिक सेंसर, Gyro सेंसर, हॉल सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर जैसे और बहुत से सेंसर देखने को मिल जाते हैं। इस फोन में आपको S Pen Remote मिल जाता है जो ब्लूटूथ को सपोर्ट करता है और जिसकी मदत से आप अपने फोन की डिस्प्ले के साथ-साथ अपने फोन को कंट्रोल कर सकते हैं। अगर बैटरी की बात करें तो फोन के दोनों ही वेरिएंट में आपको 4000 mAh क्षमता वाली बैटरी मिल जाती है जो लम्बे समय तक चल जाती है। Samsung Galaxy Note 9 का कुल वजन 200 ग्राम है, और यह फोन आपको तीन रंगों Ocean Blue, Midnight Black और Metallic Copper में मिल जाता है। और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते हैं। इस पोस्ट को पड़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें आशा है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी।
Thank You
0 on: "Samsung Galaxy Note 9 || Samsung Galaxy Note 9 Price in India"