Tecno POVA Slim 5G, Full Features & Specifications in Hindi, Price in India at Onlivegadgets
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, OnLiveGadgets में। आज हम बात करने जा रहे हैं Tecno के Tecno Pova Slim 5G के बारे में। चलिए बात करते हैं इस फोन के मुख्य खासियत की, तो इस फोन में आपको 6.78 -inches (17.22 cm) की 3D Curve AMOLED Display (4500nits / 144Hz Refresh Rate) मिलती है और साथ में आपको Corning Gorilla Glass 7i मिलता है अगर बात करें फोन की RAM और ROM के बारे में तो इस फोन में आपको 8GB (+16GB Extended) की RAM के साथ 128GB की ROM मिलती है इसकी कीमत 19,999 रुपये है इस फोन में आपको MediaTek की तरफ से Dimensity 6400 5G Octa Core Processor मिलता है जो फोन को बेहतर बनाता है, यह फोन Android 15 के साथ आता है। इस फोन में आप Smooth में 60Fps तक BGMI खेल सकते हैं।
अब बात करते हैं फोन के कैमरे की तो Tecno Pova Slim 5G में आपको 50MP Main + 2MP AI बैक कैमरे के साथ 13MP का Selfie कैमरा मिलता है और कैमरे में आपको AI फीचर देखने को मिलते हैं, बैक और फ्रंट दोनों ही कैमरे से आप 2K 30fps तक विडियो शूट कर सकते हैं, Tecno Pova Slim 5G में आपको Fingerprint (optical, under display), Accelerometer, Gyrometer, Compass, Proximity sensor देखने को मिल जाते हैं। बैटरी की बात करें तो फोन में आपको 5160mAh क्षमता वाली lithium polymer बैटरी मिलती है जो लम्बे समय तक चलती है Tecno Pova Slim 5G तीन रंगो Sky Blue, Slim White, Cool Black में आता है, जो आपको बेहत पसन्द आयेगे, आपको जो पसन्द हो उसे आप ले सकते हैं। हमें आशा है कि आपको यह पोस्ट पसन्द आए होगी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
Specifications
- 6.78-inches (17.22cm) 144Hz 3D Curve AMOLED Display | Corning Gorilla Glass 7i
- 8GB RAM LPDDR4X | 128GB ROM UFS 2.2
- Mediatek Dimensity 6400 5G Octa Core Processor | Android 15
- 50MP Main+ 2MP AI+ | 13MP Front Camera
- Fingerprint (optical, under display)| Accelerometer | Gyroscope | Compass | Proximity Sensor
- 5160mAh Battery | 45W Wired Charging