Realme 3, Price in India, Full Features & Specifications in Hindi at Onlivegadgets
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, OnLiveGadgets में। आज हम बात करने जा रहे हैं Realme के Realme 3 के बारे में। चलिए अब बात करते हैं इस फोन के मुख्य खासियत की, तो इस फोन में आपको 6.22-inch (15.8cm) की HD+ Dewdrop Display मिलती है जिसका Aspect Ratio 19:9 है, अगर बात करें फोन की RAM और ROM के बारे में तो यह फोन दो वेरिएंट में आता है पहले वेरिएंट में आपको 3GB की RAM के साथ 32GB की ROM मिलती है इसका Price 8,999 रुपये है और जो दूसरा वेरिएंट है उसमें आपको 4GB RAM के साथ 64GB की ROM मिलती है, इस वेरिएंट की कीमत (Price) 10,999 रूपये है, दोनो ही वेरिएंट में आप micro-SD card लगाकर 256GB तक स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। इस फोन में आपको Dedicated Slot(Dual Sim + Memory Card) मिलती है जिससे आप दो Sim के साथ एक micro-SD card लगा सकते हैं। इस फोन में आपको MediaTek Helio P70 Octa Core 2.1GHz AI Processor के साथ ARM Mali-G72 GPU मिलता है जो फोन को फास्ट बनाता है, यह फोन Android Pie 9.0 पर कार्य करता है।
अब बात करते हैं फोन के कैमरे की तो Realme 3 में आपको 13MP + 2MP के Dual Rear कैमरे के साथ 13MP AI Front-facing Selfie कैमरा मिलता है जिससे आप Face Unlocking का फास्ट अनुभव कर पाएंगे। Realme 3 में आपको Rear Finger Print, light Sensor, Proximity, Accelerometer, G-Sensor, Magnetic Induction, Padometer सेंसर देखने को मिल जाते हैं। बैटरी की बात करें तो फोन में आपको 4230mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है जो 39hrs तक का टॉक टाइम देती है। हमें आशा है कि आपको यह पोस्ट पसन्द आए होगी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
Specifications
- 6.22-inch (15.8cm) HD+ Dewdrop Display
- (3GB RAM | 32GB ROM) | (4GB RAM | 64GB ROM) Expandable Upto 256GB
- MediaTek Helio P70 (OctaCore) 2.1GHz AI Processor | ARM Mali-G72
- 13MP +2MP | 13MP AI Front Camera
- Triple Slot (Dual Sim + Memory Card)
- Fingerprint Sensor & Face Unlock
- 4230 mAh Battery
Thank You