VIVO X200 FE, Price in India, Full Features & Specifications in Hindi at Onlivegadgets
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, OnLiveGadgets में। आज हम बात करने जा रहे हैं VIVO के VIVO X200 FE चलिए अब बात करते हैं इस फोन के मुख्य खासियत की, तो इस फोन में आपको 6.31-inch (16.03cm) FHD+, LTPO AMOLED 120 Hz Refresh Rate Display मिलती है और इस फोन का वजन सिर्फ 186 ग्राम है, अगर बात करें फोन की RAM और ROM के बारे में तो यह फोन दो वेरिएंट में आता है पहले वेरिएंट में आपको 12GB की RAM के साथ 256GB की ROM मिलती है इसका Price 54,999 रुपये है और जो दूसरा वेरिएंट है उसमें आपको 16GB RAM के साथ 512GB की ROM मिलती है, इस वेरिएंट की कीमत (Price) 59,999 रूपये है, इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 9300 plus (4nm) Processor मिलता है जो फोन को तेज और स्मूथ बनता है।
अब बात करते हैं फोन के कैमरे की तो VIVO X200 FE में आपको 50MP Sony IMX921 1/1.56" (OIS) VCS + 8MP 1/4" wide-angle FF 120 degree + 50MP Sony IMX882 1/1.95" Periscope (OIS) 3X Optical Zoon के Dual Rear कैमरे के साथ 50MP AF, f/2.0 कैमरा मिलता है। VIVO X200 FE में आपको Accelerometer, Ambient light sensor, Proximity sensor, E-compass, Gyroscope, Infrared blaster, Flicker सेंसर देखने को मिल जाते हैं। बैटरी की बात करें तो फोन में आपको 6500mAh (TYP) | 6340mAh(MIN) क्षमता वाली Lithium बैटरी मिलती है। हमें आशा है कि आपको यह पोस्ट पसन्द आए होगी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
Specifications
- 6.31-inches (16.03cm) FHD+, LTPO AMOLED 120Hr Refresh Rate
- (12GB RAM | 256GB ROM) | (16GB RAM | 512GB ROM)
- MediaTek Dimensity 9300 Plus (4nm)
- 50MP + 8MP +50MP | 50MP AF Front Camera
- Accelerometer, Ambient light sensor, Proximity sensor, E-compass, Gyroscope, Infrared blaster, Flicker sensor
- 6500 mAh Battery | 90W FlashCharge